Reliance Jio के आने के बाद टेलिकॉम कंपनियों के मध्य बड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिली। Jio ने यूजर्स को फ्री कॉलिंग, अनलिमिटेड इंटरनेट सर्फिंग जैसी सर्विस उपलब्ध करवा के अन्य टेलिकॉम कम्पनियो को पीछे कर दिया है। जिसके बाद अन्य टेलिकॉम कंपनियों ने Jio को टक्कर देने के लिए अपने कई मौजूद प्लान्स की कीमतों में कटौती की। आज Reliance Jio ने एक बड़ी घोषणा की है जो कि कंपनी के प्रति यूजर्स को निराश कर सकती है। आज कंपनी के द्वारा जानकारी दी गयी है कि अब Jio कॉलिंग के लिए फ्री सर्विस उपलब्ध नही करेगा।
Jio चार्ज करेगा 6 पैसा प्रति मिनट-
Reliance Jio ने प्रेस रिलीज के जरिए ये घोषणा की है कि अब यूजर्स केवल ओर केवल Jio से Jio नेटवर्क पर ही फ्री कॉलिंग की सुविधा का पूरा लाभ उठा सकेंगे। इसके अलावा अन्य ऑपरेटर्स के नेटवर्क पर कॉल करने के लिए jio यूज़र्स को चार्ज देना होगा। कंपनी ने जानकारी दी है कि अगर आप Jio के नंबर से किसी अन्य नेटवर्क पर कॉल करते हैं तो आपको 6 पैसा प्रति मिनट इंटरकनेक्ट यूसेज चार्ज (IUC) का भुगतान करना होगा। हालांकि कंपनी ने यह भी स्पष्ट कर दिया है कि इसके बदले वह अपने यूजर्स को इतना ही फ्री डाटा उपलब्ध कराएगा।
इन सुविधाओं का नहीं लगेगा चार्ज
- जियो से जियो कॉल पर
- सभी इनकमिंग कॉल्स पर
- जियो से लैंडलाइन कॉल पर
Jio top-up vouchers for customers:
अभी तक जियो नेटवर्क पर वॉयस कॉल फ्री थी इस वजह से जियो को अपनी प्रतिस्पर्धी कंपनियों जैसे भारती एयरटेल और वोडाफोन आइडिया को 13,500 करोड़ रुपए का भुगतान करना पड़ा है।
क्या है IUC
बता दें कि IUC एक मोबाइल टेलिकॉम द्वारा अन्य टेलिकॉम ऑपरेटर्स को भुगतान की जाने वाली एक कीमत है। कंपनी ने यह भी जानकारी दी है कि कॉलिंग के लिए किया गया बदलाव आज से लागू हो जाएगा। ये बदलाव सभी टॉप-अप वाउचर्स के लिए वेलिड है। साथ ही कंपनी 6 पैसा प्रति मिनट का कॉलिंग चार्ज तब तक लेगी जब तक कि TRAI जीरो टर्मिनेशन चार्ज व्यवस्था लागू नहीं कर देगी। जो कि 1 जनवरी 2020 को लागू हो सकती है। कंपनी की इस घोषणा के बाद अब Reliance Jio से Bharti Airtel, Vodafone, Idea, BSNL व अन्य नेटवर्क पर कॉल करने के लिए आपको चार्ज देना पड़ेगा।
Jio चार्ज करेगा 6 पैसा प्रति मिनट-
Reliance Jio ने प्रेस रिलीज के जरिए ये घोषणा की है कि अब यूजर्स केवल ओर केवल Jio से Jio नेटवर्क पर ही फ्री कॉलिंग की सुविधा का पूरा लाभ उठा सकेंगे। इसके अलावा अन्य ऑपरेटर्स के नेटवर्क पर कॉल करने के लिए jio यूज़र्स को चार्ज देना होगा। कंपनी ने जानकारी दी है कि अगर आप Jio के नंबर से किसी अन्य नेटवर्क पर कॉल करते हैं तो आपको 6 पैसा प्रति मिनट इंटरकनेक्ट यूसेज चार्ज (IUC) का भुगतान करना होगा। हालांकि कंपनी ने यह भी स्पष्ट कर दिया है कि इसके बदले वह अपने यूजर्स को इतना ही फ्री डाटा उपलब्ध कराएगा।
इन सुविधाओं का नहीं लगेगा चार्ज
- जियो से जियो कॉल पर
- सभी इनकमिंग कॉल्स पर
- जियो से लैंडलाइन कॉल पर
Jio top-up vouchers for customers:
IUC Top-Up Voucher
Amount(₹)
|
IUC Minute
(non-Jio mobile)
|
Free Data Entitlement
(GB)
|
10
|
124
|
1
|
20
|
249
|
2
|
50
|
656
|
5
|
100
|
1362
|
10
|
अभी तक जियो नेटवर्क पर वॉयस कॉल फ्री थी इस वजह से जियो को अपनी प्रतिस्पर्धी कंपनियों जैसे भारती एयरटेल और वोडाफोन आइडिया को 13,500 करोड़ रुपए का भुगतान करना पड़ा है।
क्या है IUC
बता दें कि IUC एक मोबाइल टेलिकॉम द्वारा अन्य टेलिकॉम ऑपरेटर्स को भुगतान की जाने वाली एक कीमत है। कंपनी ने यह भी जानकारी दी है कि कॉलिंग के लिए किया गया बदलाव आज से लागू हो जाएगा। ये बदलाव सभी टॉप-अप वाउचर्स के लिए वेलिड है। साथ ही कंपनी 6 पैसा प्रति मिनट का कॉलिंग चार्ज तब तक लेगी जब तक कि TRAI जीरो टर्मिनेशन चार्ज व्यवस्था लागू नहीं कर देगी। जो कि 1 जनवरी 2020 को लागू हो सकती है। कंपनी की इस घोषणा के बाद अब Reliance Jio से Bharti Airtel, Vodafone, Idea, BSNL व अन्य नेटवर्क पर कॉल करने के लिए आपको चार्ज देना पड़ेगा।
Reliance Jio अब नहीं रहा फ्री, कॉलिंग के लिए ग्राहकों से लेगा 6 पैसा प्रति मिनट
Reviewed by Deepak Dangi
on
October 09, 2019
Rating:
No comments: